तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है, तेरी बाँहों में लिपट जाने को जी चाहता है, ख़ूबसूरती की इन्हेता है तू, तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
कभी लफ्ज़ भूल जाऊँ कभी बात भूल जाऊँ, तुझे इस क़दर चाहूँ कि अपनी ज़ात भूल जाऊँ, उठकर कभी जो तेरे पास से चल दूँ, जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊँ, कैसे कहूँ तुझसे के कितनी मोहब्बत है तुझ से, अगर कहने पे तुम को आऊँ तो अल्फ़ाज़ भूल जाऊँ। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
तुम याद नहीं करते और हम भुला नहीं सकते, तुम हँसा नहीं सकते और हम रुला नहीं सकते, इतनी खूबसूरत मोहब्बत है हमारी, कि तुम जान नहीं सकते और हम बता नहीं सकते। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
आप ही के बिना हूँ क्यों बेचैन, आप ही क्यों मेरी ज़रूरत हैं, वहम इतना हसीं नहीं होता, वाकई आप खूबसूरत हैं। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
तू ख्याल रखा कर अपना, मुझे खुद से भी ज़्यादा परवाह है तेरी, मुझे नहीं पता तू कितनी मोहब्बत करती है मुझसे, पर तू आखरी मोहब्बत है मेरी। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
तमन्ना है मेरे मन की, हर पल साथ तुम्हारा हो, जितनी भी साँसें चलें मेरी, हर साँस पर नाम तुम्हारा हो। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये, दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख़्वाब उनका था, कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
शौक नहीं है सरेआम जज़्बातों को लिखने का, मगर क्या करूँ ज़रिया यही है अब तुमसे बात करने का। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने, सूख गया वो तेरा गुलाब मगर फेंका नहीं मैंने। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖