फासले ऐसे भी होंगे सोंचा न था, सामने बैठा था वह मेरे पर वह मेरा न था। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
वो हाल ना पूछ सके हमें बेहाल देखकर, हम अपने हाल ना बता सके उनको ख़ुशहाल देखकर। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
हर किसी ने पहन रखे हैं चेहरे पर मुखौटे, साहब यहाँ हर इन्सान के राज़ बहुत हैं। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं, तू मेरा शौक़ देख मेरा इन्तेज़ार देख। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
न जाने कैसे मुसाफिर हैं हम तुम्हारे सफ़र के, न साथ चल पा रहे हैं ना दूर जा पा रहे हैं। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
रात भर जागते हैं एक ऐसे शख्स की खातिर, जिसको दिन के उजाले में भी मेरी याद नहीं आती। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
ग़म बहुत हैं खुलासा कौन करे, मुस्कुरा देता हूँ यूँ ही तमाशा कौन करे। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
खामोशी से मतलब नहीं मतलब तो बातों का है, दिन तो गुज़र ही जाता है मसला तो रातों का है। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
तुम पर भी यकीन है, और मौत पर भी एतबार है, देखते हैं पहले कौन मिलता है, हमें दोनों का इंतेज़ार है। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
तुम्हें दिमाग में रखा होता, तो कब के भुला चुके होते, मगर अब तो बात दिल की है , आखिरी साँस तक याद रहोगे। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
लोग मिल जाते हैं कहानी बनकर, दिल में बस जाते हैं निशानी बनकर, जिन्हें रखना चाहते हैं हम दिल में, वो क्यों निकल जाते हैं आँखों से पानी बनकर। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔