Best Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी

Dard Bhari Shayari : "दर्द भरी शायरी" पेज पर आपका स्वागत है। यहाँ आपको सबसे बेहतरीन और दिल को छू जाने वाली Dard Bhari Shayari का संग्रह मिलेगा। हमारी शायरी आपके दर्द और जज़्बातों को बखूबी बयाँ करती है। चाहे आप अपने दिल की बात कहना चाह रहे हों या फिर किसी को अपनी भावनाएँ व्यक्त करना चाहते हों, यह पेज आपके लिए ही है। शायरी की इस दुनिया में डूबकर अपने दिल के दर्द को अल्फाज़ों में बदलें और एक अनोखा सुकून पाएँ।

Dard Bhari Shayari in Hindi

तू अगर सलीक़े से तोड़ता मुझको, तो मेरे टुकड़े भी तेरे काम आते। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔

ज़िन्दगी से वादा यूँ ही निभाना पड़ गया, खुल कर रोना चाहा फिर भी मुस्कुराना पड़ गया। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔

कोई ईलाज हो तो बताओ न यारो, किसी की यादों से छुटकारा पाना है। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔

Dard Bhari Shayari in Hindi

आँखें खुलीं तो जाग उठीं मेरी हसरतें तमाम, उस को भी खो दिया जिसे पाया था ख़्वाब में। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔

कुछ तो बात है जो मुझे खोने से डरते हो, मेरे ना होकर भी मेरे होने के लिए मरते हो। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔

बेशुमार ज़ख्मों की मिसाल हूँ मैं, फिर भी हँस लेता हूँ कमाल हूँ मैं। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔

Dard Bhari Shayari in Hindi

सोंचा नहीं था कि ज़िन्दगी में ऐसे फ़साने होंगे, रोना भी ज़रूरी होगा और आँसू भी छुपाने होंगे। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔

नया दर्द और दिल में जगा कर चला गया, कल फिर वह मेरे शहर आकर चला गया, जिसे ढूंढता रहा मैं लोगो की भीड़ में, मुझसे वह अपने आप को छुपा कर चला गया। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔

दिल में तमन्नाओं को दबाना सीख लिया, ग़म को आंखों में छिपाना सीख लिया, मेरे चेहरे से कहीं कोई बात ज़ाहिर ना हो, दबा के होंठों को हमने मुस्कुराना सीख लिया। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔

Dard Bhari Shayari in Hindi

हँसता हुआ चेहरा निखारा करेंगे, उनकी सभी बातों से किनारा करेंगे, उन्हें मिल गया है हम से बेहतर कोई, अब वह कहाँ हमसे बात दोबारा करेंगे। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔