Best Attitude Shayari in Hindi | ज़बरदस्त एटीट्यूड शायरी

Attitude Shayari in Hindi : यहाँ पर आपको सबसे बेहतरीन और चुनिंदा एटीट्यूड शायरी का संग्रह मिलेगा। ये Attitude Shayari आपके व्यक्तित्व की मज़बूती और आत्मविश्वास को दर्शाने का एक खास तरीका है। ये एटीट्यूड शायरी खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो अपनी सोच और एटीट्यूड को शब्दों में बयाँ करना चाहते हैं। इन शायरियों में न सिर्फ आपके एटीट्यूड की झलक मिलेगी, बल्कि ये आपके अंदर की ताकत और दृढ़ता को भी उजागर करेंगी। इन Attitude Shayari को व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम कैप्शन, या फेसबुक पोस्ट में साझा करें और अपने दोस्तों के बीच अपना खास अंदाज़ पेश करें।

हम अपनी इस अदा पर थोड़ा गुरूर करते हैं, किसी से प्यार हो या नफरत भरपूर करते हैं। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

मत कोशिश करो हम जैसे बनने की, शेर पैदा होते हैं बनाए नहीं जाते। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

समंदर की तरफ है हमारी पहचान, ऊपर से ख़ामोश और अन्दर से तूफान। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

दुनिया में आए हो तो जीने का हुनर भी रखना, दुश्मनों से कोई खतरा नहीं बस अपनों पे नज़र रखना। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

तुम्हारी औकात दिखाने को दिल बेताब रहता है, और जितना दिमाग तुम्हारे पास है ना, उतना हमारा खराब रहता है। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

हम अपने दर्द की शिद्दत को कम नहीं करते, ज़रा सी बात पे आँखों को नम नहीं करते, बने बनाए रस्तों पर चलते नहीं हैं हम, तमाम लोग जो करते हैं वो हम नहीं करते। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

Attitude Shayari in Hindi

मुझे किसी के बदल जाने से कुछ खास फ़र्क़ नहीं पड़ता, हम हर किसी से उम्मीद धोखे की रखते हैं। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

माना कि हम अदब से बात नहीं करते, पर ये मानो मतलब से बात नहीं करते, ये नरम लहजा प्यारी बातें तेरे लिए हैं, हम इस लहजे में सबसे बात नहीं करते। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

जो हालात मेरे हैं ये एक दिन सुधर जाएँगे, लेकिन बहुत सारे लोग मेरे दिल से उतर जाएँगे। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

थी पसीने से ज़्यादा प्यार के जिम्मे महक, एहतरामन हमने वो सिक्के उछाले ही नहीं, तब उड़ाया जब हमें कमाना आ गया, बाप के पैसों पर हमने शौक़ पाले ही नहीं। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

Attitude Shayari in Hindi

कोशिश इतनी है कि कोई रूठे ना हमसे, मगर नज़रअंदाज़ करने वालो से हम भी नज़र नहीं मिलाते। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

सब तुले यहाँ मिटाने पर, ऐसा लगता है कोई चीज़ हूँ मैं, सच कहने की आदत है मुझे, लोग कहते हैं बदतमीज़ हूँ मैं। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎