परसों पत्नी ने कहा - मुझे 2000 रूपये दो, वापस कर दूँगी। मैंने पर्स निकाला और 2000 रूपये देने लगा तो बोली - अच्छा चलो 1000 दे दो, 1000 बाद में ले लूँगी। आज सुबह बोली - मुझे तुमसे 1000 रूपये लेने हैं। मैंने पर्स निकाला और 1000 रूपये देने लगा तो फिर बोली - रहने दो, मुझे आपको 1000 रूपये देने भी तो हैं, चलो बराबर हो गए। तब से सोंच रहा हूँ, गड़बड़ी कहाँ हुई ? 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
शादी के कुछ साल बाद दोस्त से मुलाक़ात हुई तो एक दूसरे का हाल पूछने लगे... दोस्त ने पूछा - और भाई कैसी गुज़र रही है ? मैंने कहा - सब ठीक ठाक हैं, आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है, सुबह दोनों मिलकर नाश्ता बनाते है, फिर बातों बातों में बर्तन धुल लेते हैं, प्यार प्यार से मिल बाँट कर सारे कपड़े धो लेते हैं, कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती है और कभी मैं अपनी मर्ज़ी का कुछ पका लेता हूँ, मेरी बीवी बहुत सफाई पसंद है इसलिए घर की साफ सफाई मेरी ज़िम्मेदारी है। फिर मैंने अपने दोस्त से पूछा - आप सुनाओ आप की कैसी गुज़र रही है ? दोस्त बोला - भाई बेइज़्ज़ती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी। लेकिन मुझे आप की तरह * Power Point Presentation * बनाना नहीं आता... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
मैं पोंछा लगा रहा था... पत्नी ने पैर रखा.... बस फिर क्या था मैंने बहुत खरी खोटी सुनाई... दब के रहने वालो में से नहीं हूँ... मैं 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
विवाहित महिलाओं द्वारा बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ... "इनसे पूछना पड़ेगा" और... विवाहित पुरुषों द्वारा बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ... "उससे क्या पूछना" 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
मैंने घर में प्रवेश किया, कार की चाबी उछाली, और कहा, "मुझे बहुत भूख लगी है। क्या पका है ? सोफे पर बैठ कर अपने जूते उतार रहा था तभी पत्नी की रोमांटिक आवाज आई। I LOVE YOU... मैं चौंक गया अपनी पत्नी को ध्यान से देखा। उसकी काजल भरी आँखों में प्यार था। काले बाल लहरा रहे थे। उसके गुलाबी होठों पर मुस्कान थी। मुझे याद है कि आज हमारी शादी की 15वीं सालगिरह है। अरेंज मैरिज थी मगर 15 साल में पत्नी ने कभी I LOVE YOU नहीं कहा था मगर ख्याल आया कि चलो बोली है तो मैं भी इंग्लिश में ही जवाब दे दूँ मैंने पत्नी से भी ज़्यादा प्यार से, और भी रोमांटिक अंदाज़ में कहा - "I LOVE YOU TOO" अचानक पत्नी के लहज़ा रोमांस छू हो गया और मुस्कान उसके होठों से निकल गई और आंखें सिकुड़ गईं। उसने कर्कश स्वर में कहा, "मैं कब से कह रही हूँ कि अपने कानों का इलाज कराओ कभी उनमें सीटी बजती है। कभी पटाखे बजते हैं। कभी संगीत बजता है।" वैसे I LOVE YOU TOO का शुक्रिया, लेकिन मैंने I LOVE YOU नहीं कहा था... आप ने पूछा, क्या पकाया है ? मैंने कहा था, आलू! 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पति का कसूर बताएँ... धर्मपत्नी जी ने सुबह दस बजे गैस धीमी करके कुकर चढ़ाया और पति कहा - सीटियाँ गिनते रहना और तीन बज जाएँ तब गैस बंद कर देना... पति के अनुसार बारह बजे तक 147 बार सीटी बजी... फिर सीटियाँ बजनी भी बंद हो गयीं जबकि तीन बजने में अभी काफी समय था... पत्नी ने पति को बहुत पीटा, बेचारे की समझ में नहीं आ रहा है कि गलती कहाँ हुई... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पति (पत्नी से) - ये क्या तुम एक और सूट ले आयी ? अभी परसों ही तो... पत्नी चिल्लाकर बोली - क्या परसों ? बोलो... बोलो क्या कहा तुमने ? रुक क्यों गये? क्या परसों, बोलो जल्दी-जल्दी बोलो ना, बताओ क्या परसों ? पति - कुछ नही, मैं बस यह कह रहा था कि... परसों भी एक ही सूट लायी थी पगली, आज तो दो ले आती..! 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस पर सुनवाई चल रही थी... जज - क्या सबूत है कि तुम कार धीरे चला रहे थे ? आरोपी - हुज़ूर, मै अपनी बीवी को लेने अपने ससुराल जा रहा था… जज - रिहा कर दो इस मासूम को…! 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पति वह प्राणी है जो... भूत प्रेत से बेशक न डरे... मगर... पत्नी की "4 Missed call" खौफ पैदा करने के लिए काफी हैं 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पत्नी - सुनो जी में, मेरे पुराने कपड़े डोनेट कर दूं क्या ? पति - अरे फेंक दे, क्या डोनेट करना ? पत्नी - नहीं जी, दुनिया मे बहुत सी ग़रीब, भूखी प्यासी औरतें है, कोई भी पहन लेगी। पति - तू बस इतना सोच, तेरे नाप के कपड़े जिसको आ जाए, वो ग़रीब, भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी... पति अब घर से फरार है... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पति - ये देख पगली आज के अखबार में लिखा है कि आदमी एक दिन में औसतन 15,000 शब्द बोलते हैं और औरतें 30,000 शब्द... . . . पत्नी - ठीक ही तो लिखा है... मर्दों को समझाने के लिए एक-एक बात को दो-दो बार बोलना पड़ता है... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁