वन विभाग को एक अर्ज़ी मिली... हमारे घर की शेरनी पर कार्यवाही कर सकते हैं क्या ? वन विभाग से जवाब मिला - जब लाये थे तब विभाग से NOC ली थी क्या ? अर्ज़ीकर्ता का जवाब - महोदय हम तो बकरी लाये थे, शेरनी कब बन गयी, मालूम ही नहीं पड़ा... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पति की कब्र पर पत्नी रोते हुए बोली - बेटा "लैपटॉप" माँग रहा है, मैं क्या करूँ ? बेटी "मोबाइल" की फरमाइश कर रही है, कहाँ से लाऊँ ? खुद मेरे पास कपड़े नहीं हैं, क्या करूँ ? कब्र से घुटी घुटी आवाज़ आई - मर गया हूँ, "दुबई" नहीं गया हूँ। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
एक बादशाह ने ऐलान करवाया कि तमाम शादी शुदा मर्द दो लाइन में खड़े होंगे... एक लाइन में वो, जो बीवी से डरते हैं और दूसरी लाइन में वो, जो बीवी से नहीं डरते... बीवी से डरने वालों की लाइन लंबी थी, जबकि बीवी से ना डरने वालों की लाइन में सिर्फ़ एक ही आदमी खड़ा था... बादशाह उस आदमी के पास गया और उसको शाबाशी देते हुए बोला - आप ये कैसे समझते हैं कि आप अपनी बीवी से नहीं डरते ? आदमी ने जवाब दिया - मालूम नहीं जी, मुझे तो मेरी बीवी कह कर गयी है कि... "इसी लाइन में खड़े रहना, बिल्कुल हिलना मत !" 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
रात को पति पत्नी का झगड़ा हुआ... सुबह पत्नी गुस्से में नहीं उठी... पति ने खुद ही बच्चों को नाश्ता कराया, स्कूल के लिए तैयार किया... पत्नी बेड पर लेटी घूरती रही... पति बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकला तो पत्नी उठकर बोली - रुकिए आज रविवार है... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पति - तुम बहुत हसीन हो। पत्नी - छोड़ो ना... पति - तुम्हारी आँखे बहुत खूबसूरत हैं। पत्नी - छोड़ो ना... पति - तुम्हारे बाल बिल्कुल रेशम जैसे हैं। पत्नी - अजी छोड़ो ना... पति - तुम्हारी आवाज़ कितनी सुरीली है। पत्नी - अब छोड़ो भी... पति - इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूँ अब और कितनी लंबी छोड़ूँ ? 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
एक घर में चोर घुस गया, पति-पत्नी ने मिलकर चोर को पकड़ लिया। पत्नी जो बहुत ही मोटी थी, चोर के कंधो पर बैठ गई और बोली - सुनो जी आप जल्दी से पुलिस को बुला लाओ... पति इधर-उधर देखने लगा। पत्नी - अरे क्या देख रहे हो ? पति - मेरी चप्पल नहीं मिल रही... चोर (कराहते हुए) - जल्दी कर भाई, मेरी ही चप्पल पहन के चला जा... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पति - आज मैंने यूट्यूब से ऑपरेशन करना सीख लिया है तुम्हारे रिश्तेदारों को हार्ट, किडनी, फेफड़े का ऑपरेशन करवाना हो तो बताना। पत्नी - ये तो बड़ा खतरनाक प्रयोग है। ऐसे वीडियो देखकर सब कुछ थोड़े ही ना आ जाता है। पति - तो फिर तुम कुकिंग के वीडियो देख देखकर सारे खतरनाक प्रयोग मुझ पर ही क्यों करती हो ? 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पहला दोस्त - यार मेरी बीवी बहुत गुस्सा करती है। दूसरा दोस्त - मेरी बीवी भी पहले बहुत करती थी, अब नहीं करती। पहला दोस्त - क्यों ? तुमने ऐसा क्या किया। दूसरा दोस्त - कुछ नहीं... एक दिन वो गुस्से में थी मैंने कहा दिया कि बुढापे में गुस्सा जल्दी आ ही जाता है। बस वो दिन है और आज का दिन है, ऊँची आवाज़ में भी बात नहीं करती। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पति पत्नी में ज़ोरदार झगड़ा हुआ... पत्नी घर छोड़कर अपने मायके चली गयी... वह इतने ग़ुस्से में थी कि रास्ते में ही पति को मैसेज किया - "अपने मोबाइल से अब मेरा फ़ोन नंबर भी डिलीट कर देना" उधर से जवाब आया - "आप कौन ?" मामला और भी गरम हो गया... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पति- तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं ? जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं अब तक उनकी... पत्नी- अब क्या हो गया ? पति- आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना ? 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁