125+ Funny Hindi Jokes | मज़ेदार हिंदी चुटकुले

Funny Hindi Jokes : हँसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। हँसने से हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। ये जानने के बाद भी आज की इस बिज़ी लाइफ स्टाइल में हँसना-हँसाना काफी मुश्किल हो गया है। हँसने के लिए हमें किसी खास मौके की ज़रुरत नहीं होती है, हम जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हँस सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ मज़ेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आपको हँसी ज़रूर आएगी। तो देर किस बात की आइए चलते हैं हँसने और हँसाने के हसीन सफर पर।

साधारण लोग - I want to go to Toilet... गुलज़ार साहब - मचलती हैं पेट में कुछ लहरें ऐसी, लगता हैं इन्हें किसी किनारे की तलाश है... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

अगर रात के समय पेड़ पर कोई पुरुष बैठा हुआ दिखे... . . . तो अमूमन लोग उससे पूछ ही लेंगे कि वहाँ क्या कर रहा है ? . . . लेकिन अगर कोई महिला बैठी दिख जाए तो लोग सीधे चुड़ैल चुड़ैल चिल्लाकर भाग जाते हैं... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Hindi Jokes

अध्यापक - तो बेटा... खरगोश और कछुए की स्टोरी से क्या सीखा... . . . छात्र - रेस बेशक हार जाओ पर नींद हमेशा पूरी करनी चाहिए... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Hindi Jokes

माँ बच्चे से - तू पूरा साल नहीं पढता और Exams आते ही किताबों में लग जाता है, क्यों ? बच्चा - क्योंकि लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है, लेकिन तूफानों में किश्ती निकालने का मज़ा ही कुछ और है... माँ - इधर आ... "कुत्ते" तुझे मैं बनाती हूँ "TITANIC" का ड्राईवर... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

एक कंपनी का मालिक अपनी फैक्ट्री में विज़िट करने पहुंचा। वहाँ उसने देखा कि सारे कर्मचारी तो काम कर रहे थे, लेकिन एक लड़का एक कोने में आराम से खड़ा मोबाइल पर मेसेज पढ़ते हुए हँस रहा था। मालिक उसके पास जाकर खड़ा हो गया, लेकिन वह लड़का फिर भी मेसेज पढ़ते हुए हँसता रहा। मालिक को गुस्सा आया और उसने लड़के से पूछा - तुम्हारी महीने की पगार कितनी है ? लड़का बोला - 8 हज़ार रुपए, सर। मालिक ने जेब से 24 हज़ार रुपए निकाले और लड़के को देते हुए बोला - ये पकड़ो तुम्हारी 3 महीने की पगार... और दफा हो जाओ यहाँ से... तुम्हारे जैसे लोगों के लिए मेरी कंपनी में कोई जगह नहीं। लड़का चुपचाप पैसे लेकर वहाँ से चलता बना। अब मालिक ने अपने बाकी कर्मचारियों से पूछा - कौन था यह लड़का और क्या काम करता था ? एक कर्मचारी बड़ी मुश्किल से अपनी हँसी दबाते हुए बोला - सर, वह तो पिज़्ज़ा डिलिवरी वाला था। सुपरवाइज़र साहब के लिए पिज़्ज़ा लेकर आया था। बिल के पैसे मिलने का इंतज़ार कर रहा था। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

गुरु जी - "पप्पू बताओ, अस्पताल में जो ➕ का निशान होता है, उसका क्या मतलब है ?" पप्पू - "जो खड़ा है, वह डॉक्टर और जो आड़ा है, वो मरीज़।" गुरु जी बेहोश हैं। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

एक बगीचे में शादी का खाना चल रहा था... तीन भूखे कुत्ते, खाने की जुगाड़ में दूर खड़े योजना बना रहे थे। किंतु पुराने अनुभवों के कारण हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। इत्तेफाकन तीनों का रंग काला ही था। बड़ी देर सोच विचार के बाद एक ने हिम्मत दिखाई... पीछे के गेट से घुस गया अन्दर। हलवाई ने देखा - फिर क्या था... डंडा उठा के तड़ातड़... पिट-पिटा के जब वो वापस पंहुचा... तो बाकी के दोनों ने पूछा - खा आये ? (सोचा सच बोलूगा तो बड़ी बेइज़्ज़ती हो जायेगी) पहला कुत्ता - हाँ भाई खा आया, बड़े भले लोग हैं... वो खुद ही खिला रहे हैं... "क्या मज़े से खिलाया है..." यह सुनकर दूसरे कुत्ते में भी हिम्मत आ गई... भागा टेंट की तरफ... निर्भीक घुस गया अंदर... हलवाई ने देखा - अच्छा, इतने डंडे खाने के बाद भी फिर आ गया। हलवाई ने खौलते पानी से जग भरा... और बस... उसके ऊपर। बाहर आने पर तीसरे ने पूछा - तुम भी खा आये ? दूसरा कुत्ता - कुछ मत पूछो भाई... गरमा-गरम दे रहे हैं... अब तीसरा भी लार टपकाता, तेज़ी में भागा... और घुस गया... हलवाई ने देखा... कमबख्त इतने डंडे खाने के बाद, खौलते पानी से नहाने के बाद भी... फिर आ गया। हलवाई बोला - गेट बंद कर दो औऱ घेर लो चारों तरफ से.... फ़िर क्या दे दनादन... जैसे-तैसे जान बचा कर बेहाल पंहुचा। दोनों ने पूछा - खा आये ? तीसरा कुत्ता - हाँ भाई खा आया, बड़े भले लोग हैं... तबियत से खिलाया... अरे वो तो मुझे आने ही नहीं दे रहे थे... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Hindi Jokes

आज शक्कर छोड़े पांच साल पूरा हुआ... प्रतिदिन नाश्ते से पहले पाँच किलोमीटर तेज़ी से चलना और फिर कम से कम बीस मिनट योग करने का रूटीन हो गया है... ना कोई चाय और ना ही कॉफी... केवल फल और हरी ताज़ी सब्ज़ियां, वो भी ऑर्गेनिक... दोपहर को दही की लस्सी और बेसन की रोटी ताज़े मक्खन के साथ... शाम को थोड़े से ड्राई फ्रूट और काफ़ी सारे सीज़नल फ़्रेश फ्रूट... एल्कोहल तो वैसे ही बिलकुल बंद है... सब गलत आदतें छोड़ दी हैं... अब बस जैसे - तैसे इस झूठ बोलने की आदत पर और कंट्रोल करना है... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

एक रशियन भारत आया। आँखों के चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने बोर्ड के अक्षर दिखाकर पूछा - क्या तुम ये पढ़ सकते हो ? CZWEXNOQSTAZKY रशियन बोला - पढ़ सकता हूँ ... ? इसे तो मैं जानता भी हूँ... मेरी बुआ का बेटा है। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Hindi Jokes

गणित विषय के स्टूडेंट का दर्द उसकी डायरी में देखने को : 1) पता नहीं कौन सी नाव थी वो जो हमेशा कभी धारा की दिशा में तो कभी धारा के विपरीत दिशा में चलती थी और हमारी नैया डुबा दिया करती थी। 2) एक खास ट्रेन और भी हुआ करती थी, जो स्टेशन A से स्टेशन B की ओर चलती थी। मैं पूरे ग्लोब और गूगल का निरीक्षण कर चुका हूँ, पर ये दोनों स्टेशन आज तक नहीं मिले। कभी-कभी एक दूसरी ट्रेन भी होती थी, जो स्टेशन B से स्टेशन A की तरफ चलती थी। हालांकि ये कभी नहीं बताया गया कि दोनों स्टेशनों के बीच दो ट्रैक हैं या दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर चलती हैं। इसी प्रकार पता नहीं वो पागल आदमी कौन होता था, जो साला कभी इन ट्रेनों के विपरीत दौड़ता तो कभी साथ-साथ। जो भी हो, मुझे लगता है कि बेरोजगार ही रहा होगा बेचारा। 3) एक बहुत भ्रष्टाचारी दूधवाला भी हुआ करता था जिसकी खोपड़ी कुछ खिसकी हुई थी। पहले ये दो छोटे कंटेनर में एक-एक करके तीन भाग दूध और एक भाग पानी मिलाते था... फिर इस मिश्रण को एक बड़े से कंटेनर जो आधा दूध से भरा होता था, उसमें मिला दिया करते था। इसके बाद बड़े प्रेम से पूछते था कि अब बताओ बेटा कुल कितना भाग दूध और कितना भाग पानी है। अबे, अपना बिजनेस सीक्रेट क्यों ओपन कर रहा है ? 4) और सबसे मस्त तो वो चोर होता था, जो पूरी दुकान लूटकर ढाई बजे भागता था और एक सिपाही पैंतालीस मिनट बाद उसे पकड़ने भागता। पर सवाल हमसे तलब किये जाते कि, "बताओ पुलिस कितने घंटे बाद चोर को पकड़ेगा?" सच तो ये है कि सिपाही कभी नहीं पकड़ पायेगा, क्योंकि चोर 120 की स्पीड में कार से भागा है और तुम्हारा सिपाही 45 मिनट बाद 12 की स्पीड से पैदल। 5) इसी तरह एक ठेकेदार हुआ करता था। ये सज्जन रोज़ 20 पुरुष, 15 महिलाओं और 10 बच्चों से खेत जुतवाया करते था। और पूछते हमसे था कि बताओ इसी तरह 12 पुरुष, 17 महिलायें और 8 बच्चे उसी खेत को कितने दिन में जोतेंगे। ये कौन सा खेत था जिसकी जुताई कभी पूरी ही नहीं होती थी। और तुम पर तो केस ठोकूँगा मैं आज। साले बाल मजदूरी करवाते हो। महिला दिवस बीते एक सप्ताह भी नहीं हुआ और महिलाओं पर अत्याचार शुरू। 6) एक बड़ा ही अजीबोगरीब आदमी था। बदमाश के पास तीन नल थे - A, B और C. पहले वाले नल को वो 20 मिनट चलाता, फिर दूसरे नल को 15 मिनट तक। इसके बाद तीसरा नल जो टंकी को खाली करता था उसे चला देता था। और हमसे पूछता कि बताओ टंकी कितने देर में खाली होगी ? बताओ है कोई जवाब इसका ? साले जब तुझे नहाना ही नहीं था तो नल क्यों खोला ? पानी बर्बाद करते हो । तुम जैसे पागलों के कारण ही ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बना हुआ है। 7) और प्लीज़ कोई मुझे बताओ कि वो मोटर चालक था आखिर कौन, जो A से B तक पहले 80 km/h की स्पीड से जाता और 50 km/h की स्पीड से वापस आ जाता था । तुम सिर्फ हमारे मज़े लेने के लिए यहाँ से वहाँ भटकते फिरते थे। साले पेट्रोल को पानी समझ लिया था क्या ? और मेरे से पूछते हो औसत चाल ? 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁