Best Funny Jokes in Hindi | मज़ेदार हिंदी चुटकुले

Funny Jokes in Hindi : हँसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। हँसने से हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। ये जानने के बाद भी आज की इस बिज़ी लाइफ स्टाइल में हँसना-हँसाना काफी मुश्किल हो गया है। हँसने के लिए हमें किसी खास मौके की ज़रुरत नहीं होती है, हम जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हँस सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ मज़ेदार Funny Jokes जिन्हें पढ़कर आपको हँसी ज़रूर आएगी। तो देर किस बात की आइए चलते हैं हँसने और हँसाने के हसीन सफर पर।

Funny Hindi Jokes

दो जिगरी दोस्त... एक दोस्त के पास BMW कार होती है और दूसरे के पास TATA NANO एक बार रात को NANO वाला दोस्त BMW वाले दोस्त को फ़ोन करता है और कहता है कि यार मेरी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है तू आ जा और मेरी कार को अपनी कार से बाँध कर पेट्रोल पंप तक मुझे पहुँचा दे... BMW वाला दोस्त आता है और NANO कार को बाँध कर कहता है "अगर तुझे लगे मैं तेज़ चल रहा हूँ तो पीछे से डिपर दे देना, ताकि में धीमे हो जाऊँ" चलते-चलते थोड़ी देर बाद BMW की साइड से तेज़ रफ़्तार में Audi निकलती है, तो BMW वाला चिढ़ जाता है और भूल जाता है कि वो NANO को बाँध कर चल रहा है... बस फिर क्या था... BMW और Audi दोनों में ज़बरदस्त रेस लग जाती है... स्पीड 200+ चली जाती है और दोनों पुलिस बेरिकेट्स तोड़ कर निकल जाते हैं... तो पुलिस का सिपाही अपने ऑफ़िसर को फ़ोन करता है और घटना की जानकारी देता है... ऑफिसर पूछता है - गाड़ी कौन कौन सी है ? सिपाही कहता है - "सर, गाड़ियाँ तो दो रेस कर रही हैं, BMW और Audi... पर वो छोड़ो सर, हैरान तो मैं इस बात से हूँ कि रेस BMW और Audi की हो रही है, पर एक नैनो वाला पीछे से दोनों को ओवर टेकिंग के लिए डिपर पे डिपर मारे जा रहा है... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

टीचर ने ब्लैक बोर्ड पे लिखा 36x + xy - 2/3yx + 3 - (66y +12x)b = 0 और एक बच्चे से कहा, "प्रॉब्लम सॉल्व करो" बच्चे ने डस्टर उठाया, पूरा ब्लैक बोर्ड साफ़ कर दिया और कहा, "प्रॉब्लम सॉल्व" कुछ प्रॉब्लम के जवाब ऐसे ही होते हैं। हम बेकार में उन्हें सुलझाने में लगे रहते हैं। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

एक आदमी टॉयलेट में बैठा था कि अचानक से उसे साथ वाले टॉयलेट से आवाज़ आयी - “क्या हाल हैं..?” आदमी घबरा के बोला - “ठीक हूँ” फिर आवाज़ आयी - “क्या कर रहे हो…?” आदमी - “ज़रूरी काम से बैठा हूँ…” फिर आवाज़ आयी - “मैं आ जाऊँ..?” आदमी और घबरा के बोला - “नहीं नहीं, मैं अकेला ही ठीक हूँ...” फिर आवाज़ आयी - “अरे यार मैं तुम्हे बाद में कॉल करता हूँ । कोई कमीना साथ वाले टॉयलेट से मेरे हर बात का जवाब दे रहा है… 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

दो ट्रेनी जजों को पुलिस ने तेज़ गाड़ी चलाने के जुर्म में पकड़ लिया... चूँकि वे दोनों जज थे इसलिए जब उनका मामला अदालत में पहुँचा तो वरिष्ठ जज ने आदेश दिया कि वे एक दूसरे की सुनवाई खुद करें... सुनवाई शुरू हुई….. पहला जज, न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठा और दूसरा कटघरे में खडा हुआ, दूसरे जज ने खामोशी से अपना अपराध स्वीकार कर लिया... न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठे जज ने दूसरे जज पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया और दुबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी... अब दूसरे जज की बारी थी… दूसरा जज न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठा और पहला जज कटघरे में खडा हुआ, उसने भी चुपचाप अपना अपराध स्वीकार कर लिया... न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठे जज ने 10 हज़ार रुपये जुर्माना और एक महीने तक गाड़ी न चलाने की सज़ा सुनाई... यह सुनते ही कटघरे में खडा जज गुस्से से उबल पड़ा – “ये क्या बात हुई ? मैंने तुम्हें सिर्फ 100 रुपये जुर्माना और बिना कोई सज़ा दिए छोड़ दिया और तुम मेरे ऊपर 10 हज़ार का जुर्माना और गाड़ी चलाने पर पाबंदी भी लगा रहे हो ?” न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठे जज ने शांतिपूर्वक कहा – “आय एम सॉरी माय फ्रेंड, लेकिन इस अदालत में आज ही दिन में तेज़ गाड़ी चलाने का ये दूसरा केस है और ये स्थिति वाकई चिंताजनक है… इस तरह की घटनाएं और न हों इसके लिए आखिर किसी न किसी को तो सख्ती करनी ही पड़ेगी ना ? 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

एक लड़की को एक लड़का बार बार फ़ोन करके रोज़ परेशान कर रहा था... तंग आकर उस लड़की ने उस सिम कार्ड को निकाला और तोड़ कर फ़ेंक दिया और नया सिम खरीद कर डाल ली... फिर उसने लड़के को फ़ोन करके कहा - हमने वह सिम ही तोड़ कर फ़ेंक दी है, दम है तो अब फ़ोन करके दिखा... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

दामाद अच्छे हैं क्योंकि वह बेटी को खुश रखते हैं... . . . . बेटे बुरे हैं क्योंकि वह बहू को खुश रखते हैं... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

दिल की धड़कन का क्या है साहब... . . . अगर बैंक का कैशियर 2 हज़ार का नोट 2 बार पलट के देख ले तो भी रूक जाती हैं... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

जिसके पास AC नहीं, उसे गर्मी से पसीना आ रहा है। जिसके पास AC है उसे बिल देखकर पसीना आ रहा है। ऊपर वाले की नज़र में सब बराबर हैं। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Hindi Jokes

बनिया ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई... शेख ने खुश होकर उसे मर्सिडीज़ कार गिफ्ट की... शेख को फिर खून की ज़रुरत पड़ी, बनिया ने फिर खून दिया... अबकी बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए... बनिया (गुस्से से) - इस बार सिर्फ लड्डू ? शेख - बिरादर, अब हमारे अन्दर भी बनिया का खून दौड़ रहा है... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

एक ग्रामीण ने तोप के लाइसेंस के लिये आवेदन दिया था... DM साहब ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया... उसे देखने हज़ारों की भीड़ और मीडिया उपस्थित हुए... DM साहब ग्रामीण से - ये तुमने तोप के लाइसेंस के लिए आवेदन पुरे होशोहवाश में दिया है ? ग्रामीण - जी हाँ साहब DM साहब - क्या तुम बताओगे कि ये तोप तुम कहाँ और किस पर चलाने वाले हो ? ग्रामीण - किसी पर नहीं... DM साहब - फिर ? ग्रामीण - साहब पिछले साल मैंने अपने ग्रामीण बैंक में 1 लाख रुपये के बेरोजगार लोन के लिये आवेदन किया, बैंक वालो ने पूरी जाँच पड़ताल कर मुझे 10 हज़ार रुपये का लोन प्रदान किया। उसके बाद मेरी बहन की शादी में मैंने राशन से 100 किलो शक्कर के लिए आवेदन किया और मुझे राशन से सिर्फ 10 किलो शक्कर मिली। अभी कुछ दिन पहले जब मेरी फसल बाढ़ में डूब गयी तो पटवारी जी ने मेरे लिए 50 हज़ार रुपये का मुआवज़ा स्वीकृत करने की बात करके गया और मेरे खाते में मात्र 5 हज़ार रुपये ही आये। इसलिए अब मैं सरकारी कार्यप्रणाली को बहुत अच्छे से समझ गया हूँ, मुझे तो बंदर भगाने के लिये *पिस्तौल* का लाइसेंस चाहिए था... पर मैंने सोचा की यदि मैं पिस्तौल के लाइसेंस का आवेदन करूँगा तो मुझे कही *गुलेल* का लाइसेंस न दे दें... इसलिए मैंने *तोप* के लाइसेंस का आवेदन किया। DM साहब बेहोश... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Hindi Jokes

ख़ुफ़िया विभाग में एक उच्च पद हेतु भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी... अंतिम चरण में केवल तीन उम्मीदवार बचे थे जिनमें से किसी एक का चयन किया जाना था... इनमें दो पुरुष थे और एक महिला... फाइनल परीक्षा के रूप में कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा की जाँच की जानी थी... पहले आदमी को एक कमरे में ले जाकर परीक्षक ने कहा - हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तुम हर हाल में हमारे निर्देशों का पालन करोगे चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों ना हो... फिर उसने उसके हाथ में एक बंदूक पकड़ाई और दूसरे कमरे की ओर इशारा करते हुये कहा - उस कमरे में तुम्हारी पत्नी बैठी है, जाओ और उसे गोली मार दो... आदमी ने कहा - मैं अपनी पत्नी को किसी भी हालत में गोली नहीं मार सकता... परीक्षक ने कहा - तो फिर तुम हमारे किसी काम के नहीं हो, तुम जा सकते हो... अब दूसरे आदमी को बुलाया गया... परीक्षक ने उसके हाथ में एक बंदूक पकड़ाई और दूसरे कमरे की ओर इशारा करते हुये कहा - उस कमरे में तुम्हारी पत्नी बैठी है, जाओ और उसे गोली मार दो... आदमी उस कमरे में गया और पांच मिनट बाद आँखों में आँसू लिये वापस आ गया... मैं अपनी प्यारी पत्नी को गोली नहीं मार सका, मुझे माफ कर दीजिए, मैं इस पद के योग्य नहीं हूँ... अब अंतिम उम्मीदवार के रूप में केवल महिला बची थी... उन्होंने उसे भी बंदूक पकड़ाई और उसी कमरे की तरफ इशारा करते हुए कहा - उस कमरे में तुम्हारा पति बैठा है, जाओ और जाकर उसे गोली से उड़ा दो... महिला ने बंदूक ली और कमरे के अंदर चली गई... कमरे के अंदर घुसते ही फायरिंग की आवाज़ें आने लगीं... लगभग 11 राउंड फायर के कुछ देर बाद कमरे से चीख पुकार, उठा पटक की आवाज़ें आनी शुरू हो गईं... यह क्रम लगभग पन्द्रह मिनटों तक चला, उसके बाद खामोशी छा गई... लगभग पाँच मिनट बाद कमरे का दरवाज़ा खुला और माथे से पसीना पोंछते हुए महिला बाहर आई... और बोली - तुम लोगों ने मुझे बताया नहीं था कि बंदूक में कारतूस नकली हैं... मजबूरन मुझे उसे पीट-पीट कर मारना पड़ा... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁