125+ Funny Hindi Jokes | मज़ेदार हिंदी चुटकुले

Funny Hindi Jokes : हँसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। हँसने से हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। ये जानने के बाद भी आज की इस बिज़ी लाइफ स्टाइल में हँसना-हँसाना काफी मुश्किल हो गया है। हँसने के लिए हमें किसी खास मौके की ज़रुरत नहीं होती है, हम जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हँस सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ मज़ेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आपको हँसी ज़रूर आएगी। तो देर किस बात की आइए चलते हैं हँसने और हँसाने के हसीन सफर पर।

Funny Hindi Jokes

*** आज का ज्ञान *** बगैर कुंडी वाले बाथरूम में बैठा हुआ पुरुष, बॉर्डर पर खड़े सैनिक से भी ज़्यादा चौकन्ना रहता है... #ज्ञान समाप्त हुआ... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

ग्राहक ने दवा की दुकान से दवाई ली और पूछा - कितने रूपये हुए ? दुकान वाला बोला - 50 रुपये। ग्राहक ने थैले में हाथ डालकर 50 विक्स की गोली दी और बोला - "50 का छुट्टा नहीं है, रख लो" दुकान वाला बौराया, बोला - "पैसे दो, विक्स नही ?" ग्राहक बोला - "तीन महीने से जो पांच रुपये के छुट्टे नहीं हैं कहकर, विक्स दे रहे हो ना, वो सब जमा कर रखे थे।" चुपचाप रख लो, नहीं तो सूत देंगे... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

एक बहुत ही पहुँचे हुए संत थे, ध्यान, साधना के जानकार, हमेशा मुस्कुराते रहते थे, आने वाले शिष्य उल्टा, सीधा कुछ भी पूछें हमेशा हँस कर जबाब देते थे, गुस्सा तो कभी आता ही नहीं था, गज़ब का धैर्य था, उनकी ख्याति दूर दूर तक थी। एक बार एक पत्रकार ने उनका इंटरव्यू लेते हुए पूछा, "बाबा, आप के गुरु कौन हैं ? आपने ये धैर्य, ध्यान और साधना की शिक्षा कहाँ से ली ?" संत ने उस पत्रकार की ओर प्रेम से देखा और साँस छोड़ते हुए कहा - "बेटा, मैने 20 साल साड़ी के शोरूम पर काम किया है..." 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

पेपर में पूछा गया कि "संतोष आम खाता है" इस वाक्य को अंग्रेज़ी में लिखो... अंग्रेज़ी की भी आत्मा काँप गई, जब जवाब में किसी ने लिखा... "Satisfaction is a General Account." 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

आयकर अधिकारी ने एक वृद्ध करदाता को अपने कार्यालय में बुलाया... वृद्ध करदाता ठीक समय पर अपने वकील के साथ पहुँच गया... आयकर अधिकारी - आप तो रिटायर हो चुके हैं, हमें पता चला है कि आप बड़े ठाट बाट से रहते हैं, इसके लिए पैसे कहाँ से आते हैं ? वृद्ध करदाता - मैं शर्त लगाकर पैसे जीतता हूँ... आयकर अधिकारी - हमें यकीन नहीं। वृद्ध करदाता - मैं साबित कर सकता हूँ, क्या आप एक नमूना देखना चाहोगे... आयकर अधिकारी - अच्छी बात है, ज़रा हम भी तो देखें... शुरू हो जाइए... वृद्ध करदाता - क्या आप एक हज़ार रुपए की शर्त लगाने के लिए तैयार हैं... मैं यह दावा कर रहा हूँ कि मैं अपनी ही एक आँख को अपने दाँतों से काट सकता हूँ... आयकर अधिकारी - क्या...? नामुमकिन, लग गई शर्त... वृद्ध करदाता अपनी शीशे की एक कृत्रिम आँख निकालकर अपने दाँतों से काटता है। आयकर अधिकारी ने हार मान ली और एक हज़ार रुपये उस वृद्ध करदाता को दे दिए। वृद्ध करदाता - अब दो हज़ार रुपए की शर्त लगाने के लिए तैयार हो... मैं अपनी दूसरी आँख को भी काट सकता हूँ... आयकर अधिकारी ने सोचा, ज़ाहिर है कि यह अंधा तो नहीं है... उसकी दूसरी आँख शीशे की नहीं हो सकती... कैसे कर पाएगा... देखते हैं... और बोला - लग गई शर्त... करदाता ने अपने नकली दाँत मुँह से निकालकर अपनी आँख को हल्के से काटा... आयकर अधिकारी हैरान हुआ पर कुछ कह नहीं सका... और चुपचाप दो हज़ार रुपये अदा कर दिए। करदाता ने आगे कहा - चलो एक और मौका देता हूँ आपको... क्या आप दस हज़ार रुपये की शर्त लगाने के लिए तैयार हो...? आयकर अधिकारी ने कहा - अब कौन सी बहादुरी का प्रदर्शन करोगे...? वृद्ध करदाता ने कहा - आपके कमरे के कोने में जो कूड़े का डिब्बा है, मेरा दावा है कि मैं यहाँ आपकी मेज़ के सामने खड़े होकर सीधे उस डिब्बे के अंदर थूक "विसर्जन" कर सकता हूँ... और आपकी टेबल पर एक बूँद भी नहीं गिरेगी... तभी वृद्ध का वकील ज़ोर से चिल्लाया - मत लगाओ, शर्त मत लगाओ... लेकिन आयकर अधिकारी नहीं माना... उसने देखा कि दूरी 15 फुट से भी ज़्यादा है और कोई भी यह काम नहीं कर सकता... और इस बुड्ढे से तो ये बिल्कुल भी नहीं हो सकेगा... इस तरह बहुत सोच समझकर अपने खोए हुए पैसे को वापस जीतने की उम्मीद से वह शर्त लगाने के लिए तैयार हो गया। वृद्ध के वकील ने माथा ठोक लिया... वृद्ध मुँह नीचे करके शुरू हो गया पर उसकी कोशिश नाकामयाब रही... उसने आयकर अधिकारी की टेबल पर ही थूक दिया... लेकिन आयकर अधिकारी बहुत खुश हुआ क्योंकि वह शर्त जीत गया... उसने देखा वृद्ध का वकील रो रहा है। उसने पूछा - क्या बात है वकील साहब... वृद्ध के वकील ने कहा - आज सुबह इस ने मुझसे पचास हज़ार रुपये की शर्त लगाई थी... कि वह इनकम टैक्स वालों की टेबल पर थूकेगा और वो बजाए नाराज़ होने के उल्टे इससे खुश होंगे... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

एक शहर में कलेक्टर के घर के सामने एक पटवारी ने घर खरीद लिया। दोनों के दो दो बच्चे थे। एक दिन मोहल्ले में आइसक्रीम बेचने वाला आया तो पटवारी के बच्चों ने बोला कि हमें आइसक्रीम खानी है। पटवारी ने झट 20 रूपये दिये और कहा जाओ खा लो। आइसक्रीम वाला कलेक्टर के घर के सामने पहुँचा तो उसके बच्चों ने भी आइसक्रीम खाने के लिए कहा कलेक्टर बोला - बच्चों यह डर्टी होती है अच्छी नहीं है बीमार हो जाओगे। बच्चे बेचारे मन मसोस कर बैठ गए। दो दिन बाद रेवड़ी गजक वाला मोहल्ले में आया फिर पटवारी के बच्चों ने गजक खाने की इच्छा जताई तो पटवारी ने झट 20 रूपये दिये और बच्चों ने गजक खा ली। अब गजक वाला कलेक्टर के घर के पास पहुँचा तो उसके बच्चों ने भी गजक खाने की ज़िद करी कलेक्टर ने कहा कि बेटा इस पर डस्ट लगी होती है बीमारी हो जाती है बच्चे फिर मुँह लटका कर बैठ गए। कुछ दिन बाद मोहल्ले में मदारी आया जो बंदर नचा रहा था। पटवारी के बच्चों ने कहा हमे बंदर के साथ खेलना है। पटवारी ने मदारी को 50 रूपये दिए और थोड़ी देर बच्चों को बंदर से खेलने को कह दिया। बच्चे खुश... अब कलेक्टर के बच्चों ने भी कहा कि उन्हें भी बंदर के साथ खेलना है कलेक्टर बोला अरे कैसी गंदी बात है बंदर जानवर है काट लेता है यह कोई खेलने वाली चीज़ है ? बच्चे बेचारे फिर चुपचाप बैठ गए। कुछ दिन बाद कलेक्टर ने अपने बच्चों से पूछा कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं तो बच्चों ने तपाक से उत्तर दिया... ---------- *पटवारी* ---------- 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

एक आदमी था। वो लंबी लंबी हांकने का बड़ा शौक़ीन था। जब भी कोई कहानी सुनाता तो उसे बढ़ा चढ़ाकर ऐसा बना देता कि अक़लमंद तो क्या जाहिलों, मूर्खों को भी उसकी बातों पर यकीन ना होता। एक दिन उसके एक दोस्त ने समझाया कि यार अपने हाथ हल्के रखना चाहिए। इतनी लंबी हाँकते हो कि मूर्खों को भी तुम्हारी बातों पे शक होने लगता है, लोग हँसते हैं, तुम्हारा मज़ाक उड़ाते हैं, अब सम्भल जाओ। उस आदमी ने कहा... ठीक हैं। अगली बार जब मैं कोई कहानी या क़िस्सा शुरू करूँ और तुम्हें लगे कि लंबी हाँक रहा हूँ तो बस थोड़ा सा खाँस देना, मैं समझ जाऊँगा। उसके दोस्त ने कहा... ठीक है। एक दिन वो आदमी दोस्तों की महफ़िल में बैठकर एक क़िस्सा सुनाने लगा कि मैं एक बार किसी भयानक जंगल में जा रहा था। तभी अचानक मैंने देखा कि वहां एक बहुत बड़ा साँप था। मुझे लगता है कि साँप लगभग 140 फीट लंबा होगा। उसका दोस्त उसकी इस बात पर थोड़ा खांसा। वह आदमी कुछ हड़बड़ाया लेकिन उसने कहना जारी रखा... मैंने सोचा कि इतना बड़ा कोई साँप नहीं हो सकता, मैंने सोचा चलो क़रीब जाकर देखना चाहिए , तो मैं क़रीब गया और देखा, अनुमान लगाया कि साँप लगभग 110 फीट का होगा। उसका दोस्त फिर से खांसा। उस आदमी ने नाराज़गी से उसे देखा और कहानी जारी रखी कि 110 फीट बहुत ज़्यादा है। मैंने सोचा कि केवल साँप को मारकर ही वास्तविक लंबाई का पता लग सकता है। जब मैंने साँप को मारा और मुर्दे को क़रीब से देखा तो ख्याल आया कि 90 फीट कहीं नहीं गया। दोस्त उसकी बात पर फिर ज़ोर ज़ोर से खाँस रहा था। अब उस आदमी ने बेचैनी से करवटें बदल लीं और कहा, "अरे दोस्तों" बात को परखने के लिए ज़रूरी था कि मैं इसकी लंबाई नापता। मरा साँप मेरे सामने था। मैंने अपने अनुमान की सच्चाई को परखने के लिए जब नापा तो वो पूरे 70 फीट का निकला। उसका दोस्त इस पर फ़िर से ज़ोर ज़ोर से खाँसने लगा। तो उस आदमी ने पलटकर कहा... "अबे यार, अब क्या फायदा… अब तो नाप लिया गया है, तू अब अगर खाँसते खाँसते मर भी जाएगा तो भी साँप की लंबाई कम नहीं होगी।" 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

सड़क किनारे एक बनिये की छोटी सी दुकान थी... अचानक एक दिन उसके सामने एक बड़ा सा स्टोर खुल गया, स्टोर वाले ने बैनर टांग दिया - "घी 300 रूपये किलो..." बनिये ने भी बोर्ड लगा दिया - "घी 280 रूपये किलो..." स्टोर वाले ने फिर अगले दिन बैनर टांग दिया - "घी 260 रूपये किलो..." बनिये ने फिर बोर्ड पर लिख दिया - "घी 240 रूपये किलो..." ये रोज़ रोज़ की मारामारी देखकर एक सज्जन ने बनिये को समझाया कि वह बड़ा स्टोर है, वह घाटा भी उठा लेंगे, तुम उनसे ज्यादा दिन मुक़ाबला नहीं कर पाओगे इसलिए उनकी बराबरी मत करो... बनिये ने उन सज्जन की ओर सिर से पाँव तक देखा और बोला - "हम घी रखते ही नहीं..." 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

रिश्ते और दोस्त ऐसे बनाये जो दिल कि बात को ऐसे समझ ले... . . . . . जैसे डॉक्टर की लिखी हुई दवाई को मेडिकल स्टोर वाला समझता है... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

एक 88 साल के बुज़ुर्ग को फ़ोन आया... सर हम बैंक से बोल रहे हैं, म्यूच्यूअल फंड ले लो, सात साल में भाव डबल हो जायेंगे... . . . बुज़ुर्ग ने जवाब दिया - बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूँ... कि केले भी कच्चे नहीं खरीदता... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Hindi Jokes

एक गाँव में बाढ आई थी तो मीडिया वाले ग्राम सरपंच के पास गए और बोले - आपके गाँव की आबादी सरकारी रजिस्टर में पाँच सौ है और नदी से अब तक नौ सौ लोग निकाले जा चुके हैं, ऐसा कैसे? सरपंच - रजिस्टर का हिसाब सही है। क्या है कि हमारे गॉंव में किसी ने हेलीकाप्टर नहीं देखा था, वो आर्मी वाले इनको निकाल के किनारे करते है और ये हेलीकाप्टर पर चढ़ने के लिए फिर से पानी में कूद जाते हैं। झूठ क्यों बोलूँ... मैं खुद ही नौ-दस बार पानी मे कूद चुका हूँ... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

एक सिन्धी के घर चाय के समय 7-8 मेहमान आ गए... सिन्धी की बीवी बोली - "घर में चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?" सिन्धी ने कहा - "तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी मै सम्भाल लूँगा" सिन्धी की बीवी चाय बनाकर ले आई। सिन्धी ने कहा - "हम सभी चाय पीते हैं साथ ही एक मज़ेदार बात यह कि जिस के हिस्से में फीकी चाय आएगी, कल हम सब उनके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे..." सभी लोगों ने खुशी से चाय पी ली। एक ने तो यहाँ तक कह दिया, "मेरी चाय में तो इतनी चीनी है, डर है कि कहीं डायबिटीज ना हो जाए... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁